Tuesday 1 January 2019

सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग कर सम्पूर्ण विकास करते रहे

कैलेण्डर नववर्ष यानि आने वाले कल का स्वागत और बीते हुए वर्ष की विदाई!
स्वागत और विदाई दोनों शब्दों में विरोधाभास है फिर भी दोनों 
महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जब तक पुराना विदा न होगा 
तब तक नए का स्वागत कैसे होगा।
हमने हमारी बीती जिंदगी या वर्ष में जो भी गलती की हो उसे सुधारने के लिए 
फिर नया वर्ष, नया समय हमें ईश्वर की ओर से प्राप्त हुआ है 
जिसमें हम अपनी सम्पूर्ण सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग कर 
हमारे आने वाले कई नववर्षों का आनंद उठा सके 
और जीवन के उल्लास का उत्सव मनाते रहें...
इसी कामना के साथ कैलेण्डर नववर्ष 
२०१९ की हार्दिक शुभकामनाएं...
डॉ. ए.के. द्विवेदी

No comments:

Post a Comment