Friday 2 June 2023

डॉ. द्विवेदी के प्रयासों को मिली भारी सफलता, मप्र में जल्द स्थापित होगा आयुष विश्वविद्यालय

 - संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश ने जारी किया पत्र जिसमें आयुष विश्वविद्यालय खोले जाने की गई है पुष्टि

इंदौर। आयुष मंत्रालय, सीसीआरएच की वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य एवं इंदौर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी मध्यप्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय खोलने की मांग करते हुए लगातार प्रयास कर रहे थे। जिसको स्वीकार कर लिया गया है और जल्द मध्य प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें इसकी पुष्टि भी कर दी गई है।

होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी का मानना है कि मध्यप्रदेश में मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में स्थापित की गई। इंजीनियरिंग की यूनिवर्सिटी पूर्व में ही भोपाल में स्थापित की गई थी। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के शहर और मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहे जाने वाले तथा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अग्रसर हो रहे इंदौर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाना श्रेयस्कर होगा। जिसके लिए मंत्री सुश्री उषा ठाकुर तथा विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा भी पूर्व में आयुष विभाग मप्र शासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री शंकर लालवानी भी डॉ. एके द्विवेदी के प्रयास को बल देते हुए मुख्यमंत्री से कई बार उक्त विषय पर चर्चा भी कर चुके हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग डॉ. एके द्विवेदी स्वयं राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा संबंधित मंत्रालय के मंत्री से लगातार करते आ रहे हैं। डॉ. एके द्विवेदी द्वारा लगातार किए जा रहे इन सभी प्रयासों के बाद मप्र में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 25-5-23 को एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ठ किया गया है कि आयुष विश्वविद्यालय खोले जाने की कार्यवाही प्रचलन में है। वहीं हमें उम्मीद है कि मप्र के इंदौर में आयुष विश्वविद्यालय खोले जाने को प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि इंदौर मप्र की व्यावसायिक राजधानी कहलाने के साथ ही विश्व पटल पर अपना नाम दर्ज करते हुए नियम नये आयाम गढ़ रहा है। ऐसे में यदि यहां आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना होती है तो यह इंदौर के लिए एक और उपलब्धि होगी।


समाचार पत्रों में प्रकाशित आयुष विश्विविद्यालय खोले जाने का समाचार...