Tuesday 28 June 2022

शरीर में फाइबर की कमी के क्या हैं संकेत

पके शरीर की कार्यप्रणाली के सही तरह से संचालन के लिए जिस प्रकार आपको प्रोटीन, विटामिन और


मिनरल्स की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार फाइबर भी बेहद आवश्यक होता है। आमतौर पर लोग इस ओर ध्यान नहीं देते। दरअसल, फाइबर एक अपचनीय कार्बोहाइड्रेट है जो आपके शरीर को ठीक से काम करने में मदद करता है। अगर आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में फाइबर नहीं होता तो इससे आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासतौर से, आपका शरीर भी आपको यह संकेत देता है कि आपके शरीर में फाइबर की कमी हो गई है।

बढ़ता वजन

जो लोग अपनी बॉडी और लुक को लेकर कॉन्शियस रहते हैं, उन्हें तो विशेष रूप से फाइबर की उच्च मात्रा अपने आहार में रखनी चाहिए। दरअसल, फाइबर के कारण आपको हमेशा पेट भरे होने का अहसास होता है और आप अतिरिक्त कैलोरी का सेवन करने से बच जाते हैं। इसलिए अगर अत्यधिक कैलोरी के सेवन से आपका वजन लगातार ब? रहा है तो यह संकेत है कि आपके शरीर में फाइबर की कमी हो गई है। 

कब्ज की शिकायत 

फाइबर आपके पाचन तंत्र पर व्यापक प्रभाव डालता है। अगर आपके शरीर में फाइबर की कमी हो जाती है तो इससे आपको न सिर्फ मलत्याग में परेशानी होती है, बल्कि कŽज होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

बढ़ता कोलेस्ट्रोल

अगर आपके शरीर में कोलेस्ट्रोल का स्तर उच्च रहता है तो यह संकेत हैं कि आप अपने आहार में पर्याप्त मात्रा में फाइबर नहीं ले रहे हैं। दरअसल, फाइबर ट्राइग्लिसराइड्स कम करने में मदद करता है और साथ ही यह गुड कोलेस्ट्रोल के स्तर को भी बढ़ाता है। इसके अतिरिक्त उच्च-फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ आपको Žलड प्रेशर व हृदय संबंधी अन्य समस्याओं से भी राहत दिलाते हैं।

सुस्ती का अहसास

अक्सर जब आप हैवी भोजन करते हैं तो आपको सुस्ती का अहसास होता है। लेकिन अगर आपको हमेशा ही भोजन के बाद नींद आने का अहसास होता है और आप नैप लेते हैं तो यह भी फाइबर की कमी का संकेत है। दरअसल, फाइबर आपके रक्त में शर्करा के स्तर को स्थिर बनाए रखने के लिए आवश्यक होता है और जब यह अस्थिर होता है तो आपको हमेशा ही सुस्ती का अहसास होता है।

बार-बार भूख लगना

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि फाइबर को पचाने में शरीर को समय लगता है। जिससे आपको काफी समय तक पेट भरे होने का अहसास होता है। लेकिन अगर आपको भोजन करने के कुछ देर बाद ही भूख का अहसास हो रहा है तो यह संकेत है कि आपके आहार में फाइबर की कमी है और अब आपको फाइबर युक्त भोजन करने की आवश्यकता है।

वजन लगातार बढ़ रहा है तो हो जाइए सावधान और अपनाए मोटापा घटाने के घरेलू उपाय

 पका लगातार वजन बढ़ रहा है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि मोटापा बढ़ने से कई बीमारियां भी व्यक्ति को घेर लेती है। इसलिए आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे छोटे-छोटे नुस्खे, जिन्हें अपनाकर आप बिना ज्यादा मेहनत किए वजन को नियंत्रित कर सकते हैं-



  • पुदीने की ताजी हरी पत्तियों की चटनी बनाकर चपाती के साथ खाएं। पुदीने वाली चाय पीने से भी वजन नियंत्रण में रहता है।
  • आधा चम्मच सौंफ को एक कप खौलते पानी में डाल दें। 10 मिनट तक इसे ढककर रखें। ठंडा होने पर इस पानी को पिएं। ऐसा तीन माह तक लगातार करने से वजन कम होने लगता है।
  • पपीता नियमित रूप से खाएं। यह हर सीजन में मिल जाता है। लंबे समय तक पपीता के सेवन से कमर की अतिरिक्त चर्बी कम होती है।
  • दही का खाने से शरीर की फालतू चर्बी घट जाती है। छाछ का भी सेवन दिन में दो-तीन बार करें। छोटी पीपल का बारीक चूर्ण पीसकर उसे कपड़े से छान लें। यह चूर्ण तीन ग्राम रोजाना सुबह के समय छाछ के साथ लेने से बाहर निकला हुआ पेट अंदर हो जाता है।
  • ज्यादा कार्बोहाइड्रेट वाली वस्तुओं से परहेज करें। शक्कर, आलू और चावल में अधिक कार्बोहाइड्रेट होता है। ये चर्बी बढ़ाते हैं।

करेले की सब्जी भी वजन कम करने में होती है मददगार

  • केवल गेहूं के आटे की रोटी की बजाय गेहूं, सोयाबीन और चने के मिश्रित आटे की रोटी ज्यादा फायदेमंद है।
  • सब्जियों और फलों में कैलोरी कम होती है, इसलिए इनका सेवन अधिक मात्रा में करें।केला और चीकू न खाएं। इनसे मोटापा बढ़ता है।
  • आंवले व हल्दी को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को छाछ के साथ लें।
  • मोटापा कम नहीं हो रहा हो तो खाने में कटी हुई हरी मिर्च या काली मिर्च को शामिल करके बढ़ते वजन पर काबू पाया जा सकता है। एक रिसर्च में पाया गया कि वजन कम करने का सबसे बेहतरीन तरीका मिर्च खाना है। मिर्च में पाए जाने वाले तत्व कैप्साइसिन से भूख कम होती है। इससे ऊर्जा की खपत भी बढ़ जाती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है।
  • लटजीरा या चिरचिटा के बीजों को एकत्र कर लें। किसी मिट्टी के बर्तन में हल्की आंच पर भूनकर पीस लें। एक-एक चम्मच दिन में दो बार फांकी लें, बहुत फायदा होगा।
  • दो बड़े चम्मच मूली के रस में शहद मिलाकर बराबर मात्रा में पानी के साथ पिएं। ऐसा करने से 1 माह के बाद मोटापा कम होने लगेगा।
  • मालती की जड़ को पीसकर शहद मिलाकर खाएं और छाछ पिएं। प्रसव के बाद होने वाले मोटापे में यह रामबाण की तरह काम करता है।
  • खाने के साथ टमाटर और प्याज का सलाद काली मिर्च व नमक डालकर खाएं। इनसे शरीर को विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन के, आयरन, पोटैशियम, लाइकोपीन और ल्यूटिन मिलेगा। इन्हें खाने के बाद खाने से पेट जल्दी भर जाएगा और वजन नियंत्रित हो जाएगा।
  • रोज सुबह-सुबह एक गिलास ठंडे पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर पिएं। इस घोल को पीने से शरीर से वसा की मात्रा कम होती है।
  • गुग्गुल गोंद को दिन मे दो बार पानी में घोलकर या हल्का गुनगुना कर सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिलती है।
  • हरड़ और बहेड़ा का चूर्ण बना लें। एक चम्मच चूर्ण 50 ग्राम परवल के जूस (1 गिलास) के साथ मिलाकर रोज लें, वजन तेजी से कम होने लगेगा।
  • करेले की सब्जी खाने से भी वजन कम करने में मदद मिलती है। सहजन के नियमित सेवन से भी वजन नियंत्रित रहता है।
  • सौंठ, दालचीनी की छाल और काली मिर्च (3-3 ग्राम) पीसकर चूर्ण बना लें। सुबह खाली पेट और रात सोने से पहले पानी से इस चूर्ण को लें, मोटापा कम होने लगेगा।

Monday 27 June 2022

लड़कियों को सेल्फ रिलैक्स करने के काम आएंगे ये ब्यूटी ट्रिक्स

 आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक लंबे थकान भरे दिन के बाद अक्सर लोगों को लगता है कि उन्हें कुछ ऐसा करना या मिलना चाहिए जो मन को तरोताजा महसूस करवाए। ऑफिस की डेड लाइन, मेट्रो का सफर, जैसी कई चीजों से दिनभर जूझने के बाद ज्यादातर महिलाएं रात में आईने के सामने बैठकर एक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करती हैं, ताकि मन को शांत कर सके। एक्सपर्ट्स भी यह बात मानते हैं कि अगर मुश्किल और तनाव भरे दिन के बाद आप रात में खुद को 10 से 15 मिनट दें तो आप तरोताजा महसूस कर सकती हैं। पर अक्सर होता है यह है कि माइंड को रिलैक्स करने के चक्कर में ब्यूटी स्किन केयर रूटीन ब्रेक हो जाता है। स्किन केयर रूटीन के ब्रेक होने की वजह से महिलाएं रिलैक्स होने की बजाय परेशान हो जाती हैं। लेकिन कुछ ब्यूटी ट्रिक्स है जिन्हें करने से लड़कियां सेल्फ रिलैक्स पा सकती है। तो आए जानते हैं...

हेयर ऑयलिंग - तन और मन को रिलैक्स करने का सदियों पुराना नुस्खा है बालों में तेल लगाना यानी की हेयर ऑयलिंग। काम से थकान भरे दिन के बाद आप 10 मिनट हेयर ऑयलिंग करके मन को शांत कर सकती हैं। हेयर ऑयलिंग करने के लिए आप कोकोनट, ऑलिव, बादाम या किसी भी अन्य तेल का इस्तेमाल करती हैं। यदि रोजाना 10 मिनट तेल से बालों की मसाज की जाए तो सिर्फ बाल मजबूत होते हैं बल्कि ये सिर दर्द, माइग्रेन जैसी कई प्रॉब्लम से राहत दिला सकता है।

ऑयल स्पा मसाज - तन और मन को रिलैक्स करने का बेस्ट तरीकों में से एक है ऑयल स्पा मसाज। ये हर महिला की पहली पसंद माना जाता है, क्योंकि ये आसानी से घर पर बहुत ही कम खर्चे में हो सकता है। ऑयल स्पा मसाज के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा बॉडी ऑयल लें। इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिक्स करें। बॉडी ऑयल और ऑलिव ऑयल को मिक्स करने के बाद पैर, हाथ और कंधों की इस तेल से मालिश करें। मालिश करने से आपकी बॉडी की थकान उतरेगी, साथ ही यह लंबे समय तक एनर्जाइजर महसूस करती है।

फेस शीट मास्क - इन दिनों चेहरे को क्लीन करने और कम समय में फेशियल जैसे ग्लो के लिए फेस शीट मास्क काफी ट्रेंडी है। अगर आप स्पा जैसा रिलैक्सेशन चाहती हैं तो बाजार में मिलने वाले फेस शीट मास्क को ट्राई कर सकती हैं। इस शीट मास्क को चेहरे पर लगाकर आप आराम से बैठ सकती हैं। बाजार में मिलने वाले फेस शीट मास्क को खरीदते समय ध्यान रहे कि इसमें कई तरह के केमिकल मिले होते हैं ऐसे में अपनी स्किन टाइप को देखकर ही फेस शीट मास्क खरीदें। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ऑब्जर्व नहीं कर पाती है तो इसका इस्तेमाल करें।

स्पा बाथ - स्पा जैसा रिलैक्स पाने के लिए अक्सर लोग घर के बाहर सैलून में जाते हैं और रुपए खर्च करते हैं। लेकिन स्पा जैसा रिलैक्स आप स्पा बाथ के जरिए भी पा सकते हैं। स्पा बाथ के लिए आप मेडिसिनल ऑयल, ड्राई ब्रश या फिर हॉट शॉवर जैसी चीजें ट्राई कर सकती हैं। स्पा बाथ लेने के बाद थोड़ी देर के लिए आंखों को बंद करके अकेले बैठे। इससे मन भी शांत होगा और बॉडी को भी आराम मिलेगा।