Monday 19 June 2017

पूरे विश्व को जोडऩे का काम कर रहा है योग


प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की कि वे २१ जून को तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने परिवार की तीन पीढिय़ों के साथ योग करते हुए तस्वीर पोस्ट करें। आपने कहा कि योग  परिवार के साथ-साथ पूरे विश्व को जोडऩे का काम कर रहा है। स्वस्थ तन और मन के लिए योग कितना जरूरी है, यह प्रधानमंत्री मोदी अच्छी तरह समझते है। इसलिए मोदी ने अपनी जीवन शैली में योग को महत्वपूर्ण स्थान दे दिया है। प्रधानमंत्री चाहे कितना व्यस्त रहे, लेकिन योग के लिए वक्त निकाल लेते हैं। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 4:45 बजे उठ जाते है। सबसे पहले वो अपनी हथेलियों को देखते हुए 'कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमूले तू सरस्वती। करमध्ये तु गोविन्दाय, प्रभाते कर दर्द्गानमÓ मंत्र का जाप करते है। इसके बाद वे करीब 10 मिनट की प्रार्थना करते हैं। फिर वे पीएमओ के बगीचे में आ जाते है, जहां वे करीब एक घंटे तक योग करते हैं। मोदी गुजरात के सीएम होने के दौरान भी दिन की शुरूआत ऐसी ही होती थी। एक बातचीत में मोदी ने कहा था कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें बचपन से ही योग की शिक्षा मिली और उन्होंने बचपन से ही प्राणायाम किया और वो उनके बचपन से किया गया योग अभी तक उपयोगी सिद्ध हो रहा है। पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि वो सभी से ये कहना चाहते है कि योग को अपने जीवन में स्थान देना चाहिए। मोदी ने कहा कि मन कुछ कहता है और शरीर कुछ करता है और समय हमें टकराव कि दिशा में ले जाता है, जो इन तीनों चीजों में तालमेल बिठा पाता है उसे ही योग कहते है।

No comments:

Post a Comment