सुंदर, आकर्षक, मोहक चेहरा सभी औरतें चाहती है यह उम्र की हर अवस्था में जरूरी है, तभी आप हमेशा सबसे अलग और बेजोड हसीन दिख सकती हैं। लेकिन ब्यूटी को उभारने में हेयर, मेकअप और नेल्स की खूबसूरती बेहद मायने रखती है। लेकिन जरूरी है इनके बारे में सही नॉलेज होना-
नेल एक्सटेंशन
नेल एक्सटेंशन का फैशन इस समय खूब ट्रेंड्स में है। इसमें नेचरल नेल्स के ऊपर आर्टिफिशिल नेल्स लगाए जाते हैं। इनकी हर 20 दिन में रीफिलिंग करवानी पडती है। नेल पियर्सिग भी काफी पॉपुलर हो रहा है।
मेकअप वही जो हो पसंद
मेकअप में कोई खास ट्रेंड फॉलो नहीं किया जा रहा। जो स्किन को सूट करे, वह कर लो। हां, मेकअप के बेस में फाउंडेशन जरूर रखें। हालांकि अब इसे हाथों पर मलने के बजाय ब्रश में भरकर लगाया जाता है, जो ज्यादा इफेक्टिव होता है।
हेयर स्टाइल
हेयर के मामले में कुछ नया होने के बजाए पूरी तरह से पुराना फैशन लौटकर आ गया है। इसमें फ्रेंच स्टाइल की चोटी और ऊंचे जूडे ट्रेंड में हैं। हाफ कर्ल और बालों की लॉन्ग लेंथ की भी खूब डिमांड आ रही है यानि टोटली फंकी लुक।
No comments:
Post a Comment