Friday, 20 February 2015

धूप सेकने से बढती है सेक्स ड्राइव की क्षमता


धूप से न सिर्फ विटामिन डी मिलता है बल्कि इससे सेक्स ड्राइव में भी इजाफा होता है। एक शोध में पता चला है कि धूप सेक्स ड्राइव के लिए जिम्मेदार टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के अधिक बहाव में इजाफा करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रिया की मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च के अनुसार धूप सेकने से पुरूषों के सेक्स ड्राइव में इजाफा होता है।
शोध में पता लगा कि जिन लोगों के खून में विटामिन डी की मात्रा अधिक थी, उनमें सेक्सुअल हार्मोन टेस्टेस्टेरोन की मात्रा भी ज्यादा पायी गई। शोधकर्ताओं के अनुसार एक घंटे की धूप सेकने से टेस्टेस्टेरोन के स्तर में 69 प्रतिशत का इजाफा होता है।

No comments:

Post a Comment