Sunday, 12 October 2014

पार्किंसंस रोग का खतरा कम करता है निकोटीन


अमरीकी चिकित्सकों ने ऐलान किया है कि छोटी मात्रा में निकोटीन का नियमित सेवन करने से पार्किंसंस रोग लगने का खतरा काफी घट जाता है। निकोटीन न केवल तंबाकू के पत्तों में बल्कि टमाटर और कश्मीरी मिर्च में भी मौजूद है। इसलिये सिगरेट पीनेवाले, कश्मीरी मिर्च और टमाटर को पसंद करनेवाले लोग आम तौर पर पार्किंसंस रोग के शिकार नहीं बनते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि निकोटीन पार्किंसंस रोग के इलाज के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment