Tuesday, 19 July 2022

बालों में मेहंदी कब और कैसे लगाए

बालों में सफेदी आना एक प्राकृति प्रक्रिया है। लेकिन  उम्र से पहले यदि बाल सफेद होने लगते हैं तो इसे एक समस्या मानना चाहिए।


असमय सफेदी के कई कारण हो सकते हैं। शरीर में आवश्यतक पोषक तत्वों की कमी स्त्रियों में मुख्य रूप से रक्तल्पता, कोई बीमारी जो लंबे समय तक रही हो, कुछ ऐलोपैथी दवाइयों भी असमय सफेदी का कारण हो सकती है।

प्रायः लोग असयम सफेदी की स्थिति में बालों में मेहंदी लगाते हैं। मेहंदी कौनसी लें और इसमें कौन सी जड़ी-बूटियां डालें, इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती। मेहंदी का मिश्रण यदि संतुलित न हो तो बालों में रुखापन आ सकता है अथवा सफेदी बढ़ भी सकती है।अक्सर लोग विभिन्न जड़ी-बूटियां उचित मात्रा का ध्यान रखे बिना अंदाज से डाल देते हैं। यह भी याद रखना जरूरी है कि जो जड़ी-बूटियां बाजार से ली जा रही हैं वे अधिक पुरानी न हों। जड़ी-बूटियों की भी एक्सपायरी डेट होती है लेकिन अभी हमारे देश में इस दिशा में अधिक शोध नहीं हुए हैं। बाजार में किराने की दुकानों में जड़ी-बूटियां कब से हैं इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती। इसी तरह घर में भी अधिक समय तक इन्हें नहीं रखा जा सकता। अक्सर बाजार में मिलने वाली काली मेहंदी को लोग सुरक्षित मान लेते हैं। यह हमेशा सुरिक्षत नहीं होती क्योंकि निर्माता अक्सर इसमें घातक रसायन मिलाते हैं।

 

  • बालों में मेहंदी लगाने के कुछ खास टिप्स

    • यदि आप बालों में मेजेंटा रंग देखना चाहते हैं तो गुड़हल के फूल क्रश करके डालें।
    • सर्दियों में मेहंदी लगाएं, तो मेहंदी पेस्ट में कुछ लौंग डाल दें। यह ठंड से बचाएंगी।
    • ठंड से ज्यादा परेशानी है तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलजम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर सकते हैं।
    • बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें। ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएंगे।
    • दो चम्मच संतरे के रस में दो चम्मच मेहंदी पाउडर मिलाएं और शैंपू करने के बाद बालों पर लगाएं तथा 10 मिनट बाद धो दें।
    • बालों को रंगने के लिए अगर मेहंदी का इस्तेमाल कर रही है तो उसमें दो चम्मच चाय का पानी मिला लें। बालों का रंग निखर जाएगा।
    • अगर आपको मेहंदी का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल भूरे नहीं काले ही चाहिए तो काली मेहंदी लगाएं या कोई भी हेयर डाई लगाने के बाद मेहंदी के पानी इस्तेमाल बतौर कंडीशनर करें।
    • अगर आप लंबी बीमारी से उठी हैं और बाल बेतहाशा झड़ रहे हैं तो मेहंदी को गर्म पानी में घोल कर हर दो-तीन दिन में बालों की जड़ों में लगाएं, बालों का झड़ना कम हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment